टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत अराजीलाइन के हरसोस गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर

Under the TB-free Panchayat campaign, a health camp was organized in Harsos village of Arajiline.

👉स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

वाराणसी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद के आराजीलाइन ब्लॉक के हरसोस गाँव में टीबी मुक्त पंचायत अभियान के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। वाराणसी के सभी आठों ब्लॉक में टीबी मुक्त पंचायत अभियान का कार्य निरंतर संचालित किया जा रहा है।

Under the TB-free Panchayat campaign, a health camp was organized in Harsos village of Arajiline.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाइन के अधीक्षक डॉ नवीन सिंह के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में टीम ने 42 लोगों की जांच की, जिसमें 14 व्यक्तियों में संभावित टीबी के लक्षण पाये गए। इन सभी व्यक्तियों को स्क्रीनिंग व जांच के लिए रेफर किया गया।

इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के अरविंद गुप्ता ने शिविर मेन आए लोगों को बताया कि टीबी के जीवाणु रोगी के खाँसने, छींकने और थूकने से हवा में फैल जाते हैं और साँस लेने से स्वस्थ व्यक्ति के फेफड़े में पहुँच कर रोग उत्पन्न करते हैं। इसलिए इस अभियान में टीबी के लक्षण युक्त (संभावित रोगियों) सभी व्यक्तियों को जांच अवश्य करानी चाहिए।

उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं से अपील की है कि समस्त ग्राम पंचायतों पर स्क्रीनिंग, जांच, निदान व सम्पूर्ण उपचार पर पूरा ज़ोर दें। इसके साथ ही ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) निधि सिंह, समस्त आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर समुदाय में लोगों को जागरूक करें।

ग्राम प्रधान पूजा वर्मा की देखरेख में ग्रामवासियों की टीबी की स्क्रीनिंग व जांच की। ग्राम प्रधान, सीएचओ व आशाओं के साथ मिलकर पंचायत स्तर पर समुदाय को टीबी के लक्षण, स्क्रीनिंग, जांच, निदान, उपचार, पोषण व भावनात्मक सहयोग आदि को लेकर जागरूक कर रही है।

इस मौके पर पीरामल फ़ाउंडेशन टीम से रूबी सिंह, अवनीश राय, व अमित शर्मा, गांधी फेलो से सोनाली, छाया, ललिता, अनामिका, प्रतिष्ठा सिंह (करुणा फेलो) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इन बातों का रखें ध्यान: –
➤दो हफ्ते या उससे अधिक खाँसी, खाँसी के साथ बलगम आना, रात में पसीना आना, भूख न लगना और वजन में लगातार गिरावट आदि लक्षण हैं तो टीबी हो सकती है।
➤ऐसे लक्षण नजर आने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।
➤टीबी की समस्त आधुनिक जाँच एवं सम्पूर्ण उपचार समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है।
➤अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-11-6666 पर संपर्क कर सकते हैं और टीबी आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस पोस्ट को SHARE करें

Previous Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Calendar

Apr 2025
Mo
Tu
We
Th
Fr
Sa
Su
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30

Cricket Score Live