राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव द्वारा प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपार प्रकरण में किसी भी शिक्षक या कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध नहीं करने का निर्देश दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि कई जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अपार प्रकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य न प्राप्त होने की स्थिति में शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध करने की चेतावनी जारी की थी। मूल संघ ने इसका विरोध किया था और महानिदेशक से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की माॅंग किया था।
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव ने संघ की माॅंग को स्वीकार करते हुए किसी भी शिक्षक और कर्मचारी का वेतन अपार प्रकरण में नहीं रोके जाने का निर्देश दिया है।
Post Views: 26