सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार पेट्रोल पंप के पास अनपरा की तरफ से शक्तिनगर आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी हाईवे पर खड़ी ट्रक से जा टकराई।
हादसे में स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत, एक घायल
इस दुर्घटना में स्कोर्पियों में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को वाहन से बाहर निकाला गया। तब तक दो युवकों की मौत हो गयी थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

तीनों खड़िया बाजार के रहने वाले
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर राजीव बियार पुत्र छोटेलाल उम्र 27 वर्ष और दिलीप सोनी पुत्र पुत्र प्रहलाद सोनी उम्र 28 वर्ष, और मनीष गुप्ता पुत्र व्यास गुप्ता उम्र 23 वर्ष तीनों दोस्त थे। बता दें कि तीनों ही शक्ति नगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार के रहने वाले थे। मनीष गुप्ता पुत्र व्यास गुप्ता पर कुछ दिनों पहले डीजल चोरी के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
दोस्त की जमानत कराकर लौट रहे थे तीनों
बता दें कि दुद्धी तहसील में स्थित कोर्ट से मनीष गुप्ता की जमानत करा कर तीनों दोस्त वापस लौट रहे थे, इसी दौरान देर शाम दुर्घटना हो गई और स्कॉर्पियो राख से भरी डम्फर से जा टकराई। इस दुर्घटना में दिलीप सोनी और मनीष गुप्ता की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो का ड्राइवर राजीव बियार अभी भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खड़िया बाजार पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह दुर्घटना शक्ति नगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार पेट्रोल पंप के पास हुई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।