हादसों में 40 प्रतिशत तक की आई कमी
सड़क सुरक्षा माह का स्वामी हरसेवानंद स्कूल में समापन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को 1 माह तक जागरूक किया गया। इसके परिणाम भी बड़े सकारात्मक रहे। सड़क हादसों में 40% तक कमी आई है या अभियान समापन तक सीमित नहीं होगा

5 जनवरी से 4 फरवरी तक चला अभियान
सीडीओ सौरभ गंगवार ने सभी को यातायात नियमों की शपथ भी दिलाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य 5 जनवरी से 4 फरवरी तक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें कई तरह के कार्यक्रम कर लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया गया।

सीटबेल्ट पहनने के लिए किया जागरूक
इसके साथ ही रैली और अन्य माध्यम से चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी को नशे व तेज गति से वाहन नहीं चलाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। सड़क सुरक्षा माह का स्वामी हरसेवानंद स्कूल में आज समापन कर दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव, एआरटीओ परिवर्तन राजेश यादव, संभागीय निरीक्षक आलोक यादव सहित अन्य अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।