सोनभद्र, 17 मार्च 2025: अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिपरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुर्धवा रनटोला मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान 13 पेटी (115.38 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब और एक बोलेरो वाहन (संख्या UP 64 AS 6450) बरामद किया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत पिपरी पुलिस ने सोमवार दोपहर 12:10 बजे मुर्धवा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन में अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की तलाशी ली तो उसमें गोवा ब्रांड की 12 पेटी (600 शीशी, 108 लीटर) और मेकडावल ब्रांड की 1 पेटी (41 शीशी, 7.380 लीटर) अवैध शराब पाई गई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णानंद पुत्र रामकेश (निवासी सागोबाध, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें:
- मामला संख्या 51/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र
- मामला संख्या 06/2021, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र
- मामला संख्या 116/2021 धारा-379/411 आईपीसी व 3/57/7 30प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली 1963, 21/4 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 थाना बभनी जनपद सोनभद्र
पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका
गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में पिपरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। इस टीम में चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे, हेड कांस्टेबल शिवबदन बिंद, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पासवान, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, और कांस्टेबल अखिलेश वर्मा शामिल रहे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता की सराहना की है और आगे भी अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।