दिनांक 28/08/2024 को एनसीईआरटी (नई दिल्ली) के निर्देशन में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंर्तगत पाठ्य सहगामी प्रतियोगिताओं से संबंधित जनपद स्तरीय लोक नृत्य व भूमिका निर्वहन (रोल प्ले)का आयोजन किया गया। दोनों ही विधाओं में राजकीय बालिका इंटर कालेज रॉबर्ट्सगंज की छात्राएं अपना उत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर काबिज रहीं।

जहां मादक द्रव्यों के दुरुपयोग के रोकथाम पर आधारित लोक नृत्य में कक्षा नवीं की छात्राओं गुड़िया मोदनवाल, लक्ष्मी मोदनवाल, साक्षी पटेल, जया मिश्रा, कल्पना मोदनवाल व आराधना शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं पर लड़के और लड़कियों के लिए समान अवसर पर आधारित भूमिका निर्वहन (रोल प्ले) में आयत जहां ने अपने प्रदर्शन से इस ज्वलन्त मुद्दे पर सबका ध्यान आकर्षित किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजन का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की वन्दना से हुआ। निर्णायक मण्डल में अमर सिंह, चन्दा यादव, मुकेश, कालिन्दी यादव एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रीति उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या वन्दना सिंह के द्वारा अपने उद्दबोधन में बताया गया कि नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले क्षति को रोकने में बच्चों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है और साथ ही साथ यह भी की यदि समाज लड़कों के बराबर ही लड़कियों को अवसर दें तो भारतीय समाज की दशा और दिशा में आमूलचूल बदलाव आ सकता है।