रेणुकूट। ग्रीनलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन दिन को और भी विशेष बनाते हुए विद्यालय में नव नामांकित बच्चों का अक्षरारंभ संस्कार संपन्न हुआ, जिसमें नन्हे विद्यार्थियों ने अक्षत-रोली से प्रथम अक्षर उकेरकर मां सरस्वती को अर्पित किया। यह आयोजन बच्चों के शिक्षाजगत में प्रवेश का प्रतीक बना और उन्हें विद्या के प्रथम चरण से जोड़ने का शुभ संयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ डायरेक्टर श्रीमती रीता सिन्हा ने बच्चों को अक्षर ज्ञान का पहला पाठ पढ़ाया और उन्हें आशीर्वादस्वरूप उपहार भेंट किए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा, जहां शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक मां सरस्वती की पूजा-अर्चना में सहभागी बने।
डायरेक्टर श्रीमती रीता सिन्हा ने इस अवसर पर कहा, “विद्याध्ययन की शुरुआत जीवन का वह शुभ मुहूर्त होती है, जब एक नन्हा मन विद्या और ज्ञान की ओर अग्रसर होता है। हमें गर्व है कि ग्रीनलैंड स्कूल बच्चों के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास में योगदान दे रहा है। मां सरस्वती की कृपा से हर बच्चा ज्ञान की ज्योति से आलोकित हो और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाए।”
विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। सरस्वती वंदना, भजन, और हवन के साथ यह शुभ अवसर ज्ञान, भक्ति और संस्कारों की सुंदर छटा बिखेर गया।