सोनभद्र (घोरावल) – हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत सर्किट हाउस में गीत कस्तूरी साहित्यिक सेवा संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले जनपद के विभूतियों को सम्मानित किया।
स्वास्थ्य, शिक्षा, व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को एक मंच पर सम्मान प्रदान किया गया। गीत कस्तूरी साहित्यिक सेवा संस्थान की संयोजक ख्यातिलब्ध कवियत्री रचना तिवारी ने हिंदी पखवाडा के अन्तर्गत,अपने अपने क्षेत्रों में हिंदी भाषा के प्रसार से जनमानस के जीवन को सरल बनाने की दिशा में कार्य करने वाले लोगों को एक मंच दिया।
कार्यक्रम का आरम्भ मां वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व वर्तमान में नगर पालिका परिषद रावर्टस्गंज की अध्यक्ष रूबी प्रसाद जी रहीं, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात गीतकार ओम निश्चल रहे।
बताते चलें की दीनबन्धु त्रिपाठी जनपद के गणित के नवाचारी शिक्षक हैं, जिनकी गणित प्रयोगशाला के नवाचारों हेतु अभी नोयडा में इन्हें एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान भी मिला था।
इस अवसर पर रचना तिवारी द्वारा लिखित दो किताबों का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम के आधे भाग में हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जनपद व आस पास के जनपदों के तमाम कवि उपस्थित रहे।
यह कवि गोष्ठी हिंदी भाषा व जनमानस के लोकभाषा को समर्पित रही। उपस्थित कवियों ने सुर और रसों की ऐसी बारिश की कि लोग देर तक तालियां बजाते रहे।