मथुरा के शहर कोतवाली इलाके में स्थित धौली प्याऊ इलाके में दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

शहर के धौली प्याऊ इलाके में महेश अग्रवाल की रेडिमेड कपड़े और जूते की दो दुकान हैं। मुख्य आगरा रोड पर स्थित महेश अग्रवाल की मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण जूतों की दुकान बंद थी जबकि रेडिमेड की शाम के समय दुकान खोली थी।
Post Views: 59