रेणुकूट/सोनभद्र: निफा नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर रेणुकूट मुर्ध्वा स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहयोगी रहा रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर ए डी त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ईएसआईसी रेणुकूट तथा डी के मिश्रा फॉरेस्ट ऑफिसर और अखिलानंद मिश्रा मेडिकल ऑफिसर एवं डॉ बृजेश मौर्य रहे।

वही रक्तदान शिविर में युवा और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया दुर्गा वाहिनी की सदस्य मंजू सिंह ने पहली बार रक्तदान कर वाह वाही लूटी, वही रक्तदान शिविर में बजरंग दल के शक्तिनगर से रेणुकूट 54 किलोमीटर की दूरी तय करके आये विश्वजीत पाठक, रंजीत और सुशील ने रक्तदान कर मिशाल कायम किये मुख्य अतिथि डॉ त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान मीडिया से कहा कि सभी सक्षम पुरुष और महिला को रक्तदान करना चाहिए।

सोनभद्र जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां पर थैलेसीमिया मरीजों की संख्या ज्यादा है इस शिविर में 24 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें मेडिकल जांच में 7 लोग डफर हो गए और 17 लोगों ने सफल रक्तदान किया ये बने महादानी सन्दीप शाह, जनार्दन सिंह, मनीष मिश्र, विजय सिंह, अशोक कुशवाहा, शशिकांत दुबे, मंजू सिंह, वीर बहादुर सिंह, राकेश सिंह, आनन्द तिवारी, रंजीत सिंह, चंदन सिंह, शुशील शर्मा, राजेश कुमार, सविता सिंह, गीता सिंह, संध्या पांडेय रक्तदान शिविर में बजरंग दल की तरफ से संदीप शाह शशिकांत दुबे विश्व हिंदू परिषद की तरफ से मनोज सिंह आनंद जी वीर बहादुर सिंह राकेश सिंह मनीष मिश्रा विजय सिंह अशोक मौर्य वही निफा की तरफ से अमित चौबे गौतम अग्रवाल उपस्थित रहे।
निफा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने बताया कि अभी पिछले माह ही निफा का एक डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिला था निफा का सिल्वर जुबली वर्ष चल रहा है जिसमें पूरे भारतवर्ष में एक साल में ढाई हजार कैंप लगाकर ढाई लाख यूनिट ब्लड कलेक्ट करना है जिसके लिए जिले के सभी संगठनों से भी दिलीप दुबे ने अनुरोध किया कि रक्तदान शिविर अधिक से अधिक आयोजित कर मिशन को पूरा करने में सहयोग करे।