किसान नेता वीरेन्द्र सिंह बघेल प्रदेश अध्यक्ष और सभी किसान भाइयों ने हम सब ने मिलकर भागवत कथा वाचक श्री श्री पूजनीय दीदी जी का और उनके सहयोगीजनों का स्वागत किया गया।


भागवत कथा वाचक श्री पूजनीय दीदी नगीन जी के चरणों में पैरों को छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि आप अपनें चरणों मैं सभी भक्तों पर सदैव अपना आशीर्वाद और कृपा दृष्टि बनाए रखना और अगर जाने अनजाने में मुझसे कुछ गलत शब्द निकल गया हो तो मुझे क्षमा कर देना जी। आपके चरणों का सेवक छोटा भाई आपका तुच्छ भक्त आप मेरा बारंबार प्रमाण स्वीकार करें।

स्वागत समारोह में घनश्याम बघेल जी, प्रेमवती बघेल जी, लक्ष्मण गॉड, बृजेश बघेल जी, श्यामवीर बघेल, दीपक शर्मा जी, कृष्णा नंदन, संजय शर्मा, संतोषी कुशवाहा जी, प्रेम कुशवाहा जी, बबलू कुशवाहा जी, रामेत कुशवाहा जी, निरंजन कश्यप और सभी माताएं बहनें उपस्थित रहे और भागवत कथा का रसपान लिया।