✅दूषित पेयजल की शिकायत तत्काल ठीक कराने के दिये निर्देश
नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। आज प्रातः अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय जोनल अधिकारी, सारनाथ, श्री संजय तिवारी के साथ हुकुलगंज, खजुरी एवं पाण्डेयपुर के मा0 पार्षदगणों के साथ उनके क्षेत्रों में भ्रमण किया गया।

भ्रमण और निरीक्षण में क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में पेयजल दूषित एवं गन्दा आ रहा है तथा पेयजल कम मिल रहा है। दूषित पेयजल के सम्बन्ध में विधिवत निरीक्षण किया गया, उसके पश्चात सारनाथ स्थित डब्लू0टी0पी0 का निरीक्षण किया गया, जिससे कि यह जानकारी प्राप्त हो सके कि स्रोत से पानी की आपूर्ति का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि डब्लू0टी0पी0 स्रोत से पानी की आपूर्ति मानक के अनुरूप है, बीच में कही पाइप में लीकेज है। इस सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त के द्वारा सचिव जलकल श्री ओ0पी0 सिंह को निर्देशित किया गया कि तत्काल पाइप लाइनों का निरीक्षण कर लें यदि कहीं लीकेज है तो तत्काल ठीक कराया जाय। उक्त के अतिरिक्त सचिव जलकल को निर्देशित किया गया कि जो भी ट्यूबवेल बंद पड़े हैं या रिबोर कराने की आवश्यकता है, उसे तत्काल रिबोर कराकर ठीक करायें। सचिव जलकल के द्वारा बताया गया कि रिबोर हेतु प्रस्ताव तैयार है, शीघ्र ही रिबोर करा दिया जायेगा।

निरीक्षण में निर्देशित किया गया कि नाले/ नालियों की सफाई तत्काल करायी जाय। निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी सारनाथ श्री संजय तिवारी, जलकल सचिव श्री ओ0पी0 सिंह, समस्त क्षेत्रीय अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे।