रेणुकूट,(सोनभद्र): मुर्धवा स्थित हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे एक युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम कुमार पांडेय के रूप में हुई, जो झारखंड के गढ़वा का रहने वाला था और हिंडालको कंपनी में अप्रेंटिस के रूप में काम करता था।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब शुभम लंच के बाद अपने कमरे से चाचा कॉलोनी की ओर जा रहा था। वह रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, तभी चोपन की ओर से आ रही मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को आगाह करने के लिए शोर मचाया, लेकिन ईयरफोन लगाए होने के कारण वह किसी की आवाज नहीं सुन पाया और हादसे का शिकार हो गया।
पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक, विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि रेलवे ट्रैक पर चलते समय ईयरफोन का उपयोग कितना खतरनाक हो सकता है।