लखनऊ : दिनांक 10 अप्रैल, बृस्पतिवार, खण्ड शिक्षा अधिकारियों का कोटा बढ़ाने के प्रस्तावित नामावली के विरुद्ध राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने माननीय शिक्षा राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) गुलाब देवी से उनके आवास पर भेंट कर ज्ञापन सौंपा एवं इस सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सम्मानित सदस्य अनिल द्विवेदी (एडवोकेट) भी उपस्थित रहे।

माननीय मन्त्री महोदया से अनुरोध किया गया कि प्रदेश स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की संख्या राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की तुलना में 20 गुना कम है। ऐसी स्थिति में उनका कोटा बढ़ाकर 34% किए जाने का प्रस्ताव अन्यायपूर्ण एवं निन्दनीय है। ऐसा करना राजकीय शिक्षकों के हितों पर डाका डालने के समान है। इससे प्रदेश के सभी राजकीय शिक्षकों में आक्रोश एवं पीड़ा का भाव है।
अशोक कुमार अवाक ने इसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार को शासन द्वारा प्रस्तावित इस नियमावली को तत्काल प्रभाव से रोकने की माॅंग की। माननीया मन्त्री ने इस पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।